Aahatein full song "Ek Main Aur Ekk Tu" lyrics
छोटी छोटी बातें, यूँही आते जातेयादें सहलाके जाती हैंरातों को सिरहाने, बासी मुस्कानेमुझको सुलाके जाती हैमिलना नहीं है मुमकिन, इतना बताओ लेकिनहम फिर मिले क्यूँ हैंतुझको भुलाना पाऊं, तुझको भुलाना पाऊंयह सिलसिले क्यूँ हैंसब कुछ वही है, पर कुछ कमी हैतेरी आहटें नहीं हैसब कुछ वही है, पर कुछ कमी हैतेरी आहटें नहीं है, नहीं है
मैंने नहीं जाना, तुने नहीं जानाजाने अनजाने जो हुआकुछ तोह हुआ जो, मुझको हुआ नतुझको मगर क्यूँ हुआगलती नहीं है तेरी, गलती नहीं है मेरीफिर भी गिले क्यूँ हैंतुझको भुलाना पाऊं, तुझको भुलाना पाऊंयह सिलसिले क्यूँ hainसब कुछ वही है (वही है), पर कुछ कमी है (कमी है)तेरी आहटें नहीं हैसब कुछ वही है, पर कुछ कमी हैतेरी आहटें नहीं है, नहीं है, नहीं है
तेरी आहटें नहीं है, आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं है, आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं है
क्यूँ, क्यूँ नहीं है
मैंने नहीं जाना, तुने नहीं जानाजाने अनजाने जो हुआकुछ तोह हुआ जो, मुझको हुआ नतुझको मगर क्यूँ हुआगलती नहीं है तेरी, गलती नहीं है मेरीफिर भी गिले क्यूँ हैंतुझको भुलाना पाऊं, तुझको भुलाना पाऊंयह सिलसिले क्यूँ hainसब कुछ वही है (वही है), पर कुछ कमी है (कमी है)तेरी आहटें नहीं हैसब कुछ वही है, पर कुछ कमी हैतेरी आहटें नहीं है, नहीं है, नहीं है
तेरी आहटें नहीं है, आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं है, आहटें नहीं हैतेरी आहटें नहीं है
क्यूँ, क्यूँ नहीं है
Comments